सागर में कोरोना के 37 नए मामले
मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज कोरोना के 37 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2982 तक पहुंच गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-11 00:15 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज कोरोना के 37 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2982 तक पहुंच गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्राप्त जांच रिपोर्ट में 37 नए मरीज मिले हैं। इनमें रहली जेल से 3 और सिविल कोर्ट रहली से एक तथा नेहानगर मकरोनिया से एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा जिला चिकित्सालय सागर के एक डॉक्टर और पुलिस लाइन से दो तथा सागर कैंट से तीन लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव निकली है। इसके साथ ही शेष मरीज अन्य क्षेत्रों के हैं।
जिले में अब तक 2217 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके हैं। वहीं 115 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।