सिक्किम में कोरोना संक्रमण के 36 नये मामले

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर हो 60 गयी है।;

Update: 2020-06-13 15:32 GMT

गंगटोक। सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर हो 60 गयी है।

देश भर में फंसे हुए लोगों के वापस लौटने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामले अचानक तेजी से बढ़ने लगे हैं।

सिक्किम के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सह सचिव डॉ. पेम्पा शेरिंग भूटिया ने कहा, “हमने शुक्रवार को 60 संदिग्ध नमूनों का परीक्षण किया, जिनमें से 36 सकारात्मक पाये गये।” ये परीक्षण एसटीएनएम अस्पताल की कोविड -19 प्रयोगशाला में किए गए।

श्री भूटिया ने कहा, “ हमने बाहर से लौटे 412 लोगाें का पहले परीक्षण किया था और 14 नये मामलों की पुष्टि की थी।” इनमें 11 महिलाएं और तीन पुरुष हैं। सबसे छोटा मरीज सवा दो वर्ष का है।

नये मामले सामने आने के बाद सिक्किम में अब 60 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 10 लोगों का इलाज पहले से ही चल रहा है। राज्य में इस बीमारी से तीन लोग उबर चुके हैं। सभी रोगियों को उपचार के लिए एसटीएनएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News