महोबा में 36 गोवंश बरामद

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक कंटेनर से 36 से अधिक गोवंश पशुओं को बरामद किया है।;

Update: 2019-12-26 14:31 GMT

महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक कंटेनर से 36 से अधिक गोवंश पशुओं को बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने गुरूवार को बताया कि मध्य रात्रि में ननोरा गांव के निकट पुलिस गश्ती दल ने शक के आधार पर एक ट्रक कंटेनर को रोका तो चालक और अन्य सवार वाहन छोड़ कर भाग निकले। तलाशी में पुलिस को कंटेनर में ठूस कर भरे हुए तीन दर्जन गोवंश बरामद हुए।

उन्होने बताया कि बरामद गोवंश को ननोरा गांव की गोशाला में छुड़वा दिया गया है जबकि ट्रक कंटेनर को पुलिस ने सीज कर दिया है। गोवंश को जिस कंटेनर में लादकर ले जाया जा रहा था उस गाड़ी में जाली नम्बर कर प्लेट चिपका रखी गई थी। कंटेनर का मूल रजिस्ट्रेशन नम्बर राजस्थान प्रांत का पाया गया है। जिससे पशु तस्करों के भी राजस्थानी होने की आशंका जताई जा रही है।

उधर गोवंश की बरामदगी की खबर पाकर हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर थाना के बाहर सड़क पर नारेबाजी कर पशु तस्करों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
 

Full View

Tags:    

Similar News