देश में कोरोना वायरस से 3577 संक्रमित, 83 की हो चुकी है मौत

देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना वायरस से 83 लोगों की मौत हो चुकी है व 3577 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं;

Update: 2020-04-06 08:57 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना वायरस से 83 लोगों की मौत हो चुकी है व 3577 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं। इनमें से 3219 एक्टिव रूप से पॉजिटिव हैं। देश में बीते 24 घन्टों में 505 मरीज सामने आए हैं, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 275 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 3577 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 490 लोग संक्रमित हैं तथा 24 लोगों की मौत हो गई है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 485 लोग संक्रमित हैं तथा तीन लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 445 लोग संक्रमित हैं तथा छह लोगों की मौत हुई है। केरल में 306 संक्रमित हैं और दो लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 200 लोग संक्रमण के शिकार हैं और वहां किसी की मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में 227 लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश में 161 और कर्नाटक में 144 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: एक और चार लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में 269, मध्य प्रदेश में 104 और गुजरात में 105 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: सात, छह और 10 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में पांच, पश्चिम बंगाल में तीन, केरल, जम्मू-कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो तथा बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News