बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 3,526 मरीज, 5 संक्रमितों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,526 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान पटना में 1,035 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इस बीच 5 संक्रमितों की मौत भी हुई है;

Update: 2022-01-18 03:34 GMT

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,526 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान पटना में 1,035 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इस बीच 5 संक्रमितों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 33,122 तक पहुंच गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की तुलना में सोमवार को मिले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। रविवार को राज्य में 5,410 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जबकि सोमवार को 3,526 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है।

सोमवार को नए मरीजों की संख्या में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

राज्य में मिले नए मरीजों में सबसे अधिक 1,035 मरीज पटना जिले में सामने आए, जबकि बेगूसराय में 143, भागलपुर में 152, मघेपुरा में 107, मुंगेर में 139, मुजफ्फरपुर में 207, पूर्णिया में 164, सहरसा में 140 तथा वैशाली में 127 नए मरीजों की पहचान हुई है।

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 12 हजार 221 नमूनों की जांच की गई है। इस बीच, राज्य में पांच संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है। इस दौरान 5,907 संक्रमित संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

राज्य में सोमवार को नए मरीजों की संख्या में कमी और संक्रमणमुक्त होने की संख्या में वृद्धि के बाद रिकवरी रेट 94.28 प्रतिशत दर्ज किया गया। रविवार को राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 93.95 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 33,122 तक पहुंच गई है।

Full View

Tags:    

Similar News