बाइक रेस के 35 हजार दीवानों ने अब तक कराया टिकट की बुकिंग
भारत में पहली बार 22 से 24 सितंबर को ग्रेनो में होगा मोटो जीपी बाइक रेस;
ग्रेटर नोएडा। रफ्तार के दीवाने 35 हजार से अधिक लोगों ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस की टिकट बुक करा ली है। सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये और सबसे महंगा टिकट करीब 40 हजार रुपये का है। आयोजक कंपनी रेस की तैयारियों में जुटी है।
भारत में पहली बार मोटो जीपी बाइक रेस 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगी। पिछले दिनों आयोजकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रेस का पहला टिकट भेंट किया था।
इसके बाद से टिकट की बिक्री शुरू हो गई। प्रतियोगिता के भारतीय प्रमोटर फेयर स्ट्रीट स्पोट‘र्स के सीओओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक रेस के अब तक 35 हजार से अधिक टिकट बिक्र चुके हैं। इसमें से अधिक टिकट 800 और 40 हजार रुपये के हैं। लोगों में बाइक रेस का क्रेज दिख रहा है।
श्रीवास्तव ने बताया कि जब टिकट की बिक्री शुरू हुई तो 30 मिनट में पांच हजार से अधिक टिकट बुक हो गए। श्रीवास्तव ने बताया कि रेस देखने के लिए छह श्रेणी के टिकट होंगे।
स्टैंड के हिसाब से टिकट के दाम रखे गए हैं। टिकट की बुकिंग बुक माय शो के जरिये हो रही है। हालांकि रेस में सबसे महंगा टिकट 1.5 लाख रुपये और दो लाख रुपये का है लेकिन ये टिकट बुकिंग के लिए नहीं हैं।
आयोजक उसी हिसाब से इन टिकटों को देंगे।