उप्र में चुनाव के मद्देनजर 35 संदिग्ध गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान तेज करते हुए विभिन्न मामलों में 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-02-23 19:47 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान तेज करते हुए विभिन्न मामलों में 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।

उन्होंने बताया कि चोलापुर में सबसे अधिक आठ अभियुक्त पकड़े गए। इसी प्रकार जंसा में पांच, सिगरा एवं फूलपुर में चार-चार, भेलुपुर में तीन, कैंट एवं चौबेपुर में दो-दो और चेतगंज, शिवपुर, रोहनियां, बड़ागांव, मिर्जामुराद एवं सारनाथ थाना क्षेत्रों में एक-एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी का अभियान और तेज किया जाएगा। इस के बारे में सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News