प्रयागराज में 35 नए कोरोना पॉजिटिव,संख्या हुई 578
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को 35 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 578 हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-12 00:38 GMT
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को 35 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 578 हो गयी है।
नोडल अधिकारी डा ऋषि सहाय ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में 35 संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या 579 हो गई। अब तक 338 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं। इनके अलावा 18 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है । जिले में कुल 222 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
उन्होने बताया कि आज 394 संभावित व्यक्तियों के सैंपल लिए गये हैं तथा 525 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।