जम्मू-कश्मीर में कोराना के 35 नए मामले, कुल संख्या 700 के पार

जम्मू एवं कश्मीर में रविवार कोरोना वायरस से संक्रमण के और 35 मामले सामने आए। इसके साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 701 हो गई;

Update: 2020-05-04 01:34 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार कोरोना वायरस से संक्रमण के और 35 मामले सामने आए। इसके साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 701 हो गई। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि रविवार को और 35 लोग कोराना पॉजिटिव पाए गए। अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में जम्मू क्षेत्र से 61 और कश्मीर डिवीजन से 640 हैं।

बयान के मुताबिक, प्रदेश में अब तक आठ कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और 287 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 406 है। जम्मू डिवीजन में सक्रिय मामले 7 हैं और कश्मीर डिवीजन में 399 हैं।

Full View

Tags:    

Similar News