वाराणसी में 35 लाख की शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने मिर्जामुराद क्षेत्र में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से मशहूर कंपिनयों की लेवल लगी करीब 35 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है;

Update: 2019-08-31 23:21 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने मिर्जामुराद क्षेत्र में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से मशहूर कंपिनयों की लेवल लगी करीब 35 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर एक ट्रक की जांच की गई। जांच के दौरान 340 पेटियों में करीब 3000 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी में इस्तेमाल ट्रक जब्त क लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि ‘इम्पीरियल ब्लू’ ब्रांड की 68 पेटी, ‘मैकडॉवल्स’ ब्रांड की 174 पेटी तथा रॉयल ऑर्म्स की 98 पेटी शराब बरामद हुई है। जब्त शराब की शीशियों पर ‘सेल इन चंडीगढ़ वोनली लिखी’ हुई हैं। गिरफ्तार शराब तस्कर अली मोहमम्द हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और अक्षर मोहम्मद ऊना जिले के निवासी है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि नंबर प्लेट बदल कर ट्रक से शराब तस्करी का धंधा करते थे। आवश्यकता एवं सुविधानुसार अलग–अलग नम्बर प्लेट लगाकर ट्रक का इस्तेमाल किया जाता था। 

Full View

Tags:    

Similar News