342 किलो डोडा पोस्त बरामद
राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वाहन से 342 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद की है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-07 13:33 GMT
बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वाहन से 342 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने आज बताया कि कल मुखबिर से आदर्श छोटू में नेहरों की ढाणी के पास एक बिना नम्बर की सफेद स्कार्पियों लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और वाहन की उसकी जांच की तो उसमें 342 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त से भरे थैले पाये गये।
उन्होंने बताया कि वाहन एवं डोडा पोस्त जब्त करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके तस्करों की तलाश शुुरु कर दी गयी है।