दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान 3375 लोग हिरासत में

बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों सख्ती करते हुए 74 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं।;

Update: 2020-04-21 19:31 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 3375 लोगों को हिरासत में लेकर 278 वाहनों को ज़ब्त किया और 145 प्राथमिकी दर्ज किए हैं। इसके साथ ही जरूरी सामानों के आवागमन के लिए 401 पास जारी किए गए हैं।

बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों सख्ती करते हुए 74 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 65 के तहत 3375 लोगों को हिरासत में लिए गया गया है जिसे बाद में रिहा कर दि गया और दिल्ली पुलिस एक्ट की ही धारा 66 के तहत 278 वाहनों को जब्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूर्ण सख्ती के बावजूद कुछ लोग बिना वजह घरों से निकल रहे हैं इसलिए सख्ती करते हुए 145 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 603 पहुंच गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News