इराक में कोरोना वायरस के 3210 नए मामले सामने आए

इराक में कोरोना वायरस के रविवार को 3210 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 379141 हो गई;

Update: 2020-10-05 01:03 GMT

बगदाद। इराक में कोरोना वायरस के रविवार को 3210 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 379141 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना से 52 और मरीजों की मौत हुई है और अबतक कुल 9399 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि 3817 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 307482 हो गई है।

मंत्रालय की मेडिकल टीम के सदस्य जियाद हजीम ने बताया कि देश में स्कूल को दोबारा खोलने पर फैसला शरद ऋतु के बाद ही लिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News