गरियाबंद में अवैध खनन में लिप्त 31 वाहन जब्त
छत्तीसगढ़ की गरियाबंद जिला पुलिस और खनिज विभाग ने रेत के अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए आज ग्राम कुरूसकेरा खदान में छापा मारकर 31 वाहन जब्त;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 14:55 GMT
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ की गरियाबंद जिला पुलिस और खनिज विभाग ने रेत के अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए आज ग्राम कुरूसकेरा खदान में छापा मारकर 31 वाहन जब्त किए हैं। जप्त वाहनों में एक जेसीबी मशीन और 30 हाईवा शामिल है।
पांडुका पुलिस के जानकारी के मुताबिक प्रशासन को लगातार रेत के अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा और दो दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।
बताया जाता है कि प्रशासन ने वाहनों को रेत से लदी हालत में पकड़ने की हालत में पकड़ने की रणनीति बनाई थी। इसके बाद ये कार्रवाई की गई।