सीरिया के पूर्वी घोता में रूसी हवाई हमलों में 31 नागरिकों की मौत  

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोता क्षेत्र के कफ्र बाटना गांव में रूसी हवाई हमलों में कम से कम 31 नागरिक मारे गए;

Update: 2018-03-16 17:01 GMT

बेरूत।  सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोता क्षेत्र के कफ्र बाटना गांव में रूसी हवाई हमलों में कम से कम 31 नागरिक मारे गए। यह जानकारी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को दी।

ब्रिटेन स्थित इस संगठन के निदेशक रामी अब्दुलरहमान ने कहा कि रूसी हवाई हमलों में छह बच्चों सहित कम से कम 31 लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि इस हमले में अनेक लोग घायल हो गए हैं और नाजुक हालत में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News