जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन को सौंपी तीन हजार पैकट्स राशन सामग्री

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जगतगुरू श्री धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट की ओर से लाकडाउन के चलते जरुरतमंदों के लिए राशन सामग्री के तीन हजार फूड पैकट्स जिला प्रशासन को सौंपे हैं।;

Update: 2020-04-30 18:40 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जगतगुरू श्री धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट की ओर से लाकडाउन के चलते जरुरतमंदों के लिए राशन सामग्री के तीन हजार फूड पैकट्स जिला प्रशासन को सौंपे हैं।

ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौघरी ने बताया कि धन्नापीठाधीश्वर श्री बंजरग देवाचार्य महाराज के जन्मोत्सव पर ट्रस्ट की ओर से कच्ची राशन सामग्री के ये पैकट्स जरूरतमंदों के लिए जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम को सौंपे गए।

उन्होंने बताया कि कच्ची खाद्य सामग्री के हर पैकट में 10 किलो आटा, तेल, साबुन, नमक, मिर्च, मसाले, दाल आदि सामग्री रखी गई है। इन सभी पैकट्स को चाकसू की आटा मिल में प्रोसेसिंग और पैकजिंग कराया गया है। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम आयुक्त वी.पी.सिंंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ.अशोक कुमार भी मौजूद थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News