फिलीपींस में तूफान 'टेमबिन' से 30 की मौत
दक्षिणी फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान 'टेमबिन' की वजह से भारी बारिश के बाद 30 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-23 11:07 GMT
मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान 'टेमबिन' की वजह से भारी बारिश के बाद 30 लोगों की मौत हो गई।
Despite heavy rains and gloomy weather, #MMFFParadeOfStars to push through | @TristanNodalo pic.twitter.com/jl3jeixaBv
Tropical Storm #VintaPH intensifies as it heads for Southern Palawan https://t.co/oHUyI4sFpw pic.twitter.com/8nyY91m7ZE
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आपदा प्रबंधन अधिकारी के हवाले से बताया कि मृतकों में से 19 लानाओ डेल नोर्टे, तीन बुकिडनोन और एक इलिगन प्रांत से है।
पिछले सप्ताह उष्णकटिबंधीय तूफान काई-ताक की वजह से मध्य फिलीपींस में 41 लोगों की मौत हो गई थी।