यमन में अलगावादियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में 30 की मौत
यमन के अदन शहर में आज सुरक्षा बलों और अलगावादियों के बीच सैन्य शिविर में संघर्ष में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 09:41 GMT
मॉस्कों । यमन के अदन शहर में आज सुरक्षा बलों और अलगावादियों के बीच सैन्य शिविर में संघर्ष में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी।
अल अरबिया मिडिया के अनुसार यह हमला राष्ट्रपति आवास के नजदीक हुआ और साउथर्न ट्रांज़िशनल कॉउंसिल अलगावादियों ने संघर्ष के बाद शिविर पर कब्ज़ा कर लिया है।
उल्लेखनीय है की अदन शहर में देश के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त अधिकारियों की अस्थायी सीट है। इस क्षेत्र में बुधवार से ही संघर्ष जारी है।