बुलंदशहर में 3 युवकों ने महिला की फांसी लगाकर की हत्या

उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में तीन युवकों ने घर में घुसकर एक विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी;

Update: 2018-12-25 23:00 GMT

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में तीन युवकों ने घर में घुसकर एक विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव सौंदा हबीबपुर निवासी मोहित मंगलवार सुबह घेर में पशुओं को चारा डालने गया था। लगभग डेढ़ घंटे बाद जब वह घर आय तो वहां तीन युवक उसकी पत्नी कविता के गले में रस्सी का फंदा डालकर खींच रहे थे।

मोहित को देखकर तीनों युवक मौके से भाग निकले और जब वह पत्नी के पास पहुंचा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। 

इस सिलसिले में मोहित ने अपने तीन चचेरे भाईयों विनोद,योगेश और रूवि उर्फ दिपेन्द्र के खिलाफ घर में घुसकर कविता की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। हत्या का कारण सम्पत्ति विवाद बताया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News