दीवार ढ़हने से 3 बच्चियों की दबकर मौत

 राजस्थान के झालावाड़ जिले के इकलेरा थाना क्षेत्र में कल देर रात ट्रेक्टर की टक्कर से मकान की दीवार ढ़हने पर दो भाई बहनों सहित तीन बच्चों की दबकर मौत हो गयी;

Update: 2017-10-09 11:54 GMT

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के इकलेरा थाना क्षेत्र में कल देर रात ट्रेक्टर की टक्कर से मकान की दीवार ढ़हने पर दो भाई बहनों सहित तीन बच्चों की दबकर मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार कल देर रात थनावद गांव में एक ट्रेक्टर ने घर की दीवार के टक्कर मार दी जिससे मनोहर का बेटा निक्कली (4) तथा आरूषि (6) की मौत हो गयी। इनकी चचेरी बहन निशा ने भी घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। मनोहर तथा उसका भाई एवं उनकी पत्नी भी दीवार के नीचे दब गई जिन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
 

Tags:    

Similar News