कश्मीर में 3 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।;

Update: 2020-05-21 14:50 GMT

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आतंकवादी संगठन में शामिल हुए इन तीनों ही आतंकियों ने हाल ही में अपने शामिल होने की घोषणा करते हुए हथियारों के साथ तस्वीरें खिंचावाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

कुपवाड़ा के एसएसपी श्रीराम अंबेडकर ने आईएएनएस से कहा, "विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर कुपवाड़ा जिले के वन क्षेत्र में पुलिस और सेना द्वारा एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) लॉन्च किया गया, जिसके बाद तीनों की गिरफ्तारी उत्तरी कश्मीर के सोगम से की गई।"

Full View

Tags:    

Similar News