देश में सड़क दुर्घटनाओं में 3.3 प्रतिशत की कमी
देश में गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 3.3 प्रतिशत की कमी आयी है और वर्ष 2016 में 480,652 सड़क दुर्घटनाओं की तुलना में 2017 में 4,64910 सड़क हादसे हुए;
कोलकाता। देश में गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 3.3 प्रतिशत की कमी आयी है और वर्ष 2016 में 480,652 सड़क दुर्घटनाओं की तुलना में 2017 में 4,64910 सड़क हादसे हुए।
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2016 में 480,652 सड़क दुर्घटनाओं की तुलना में 2017 में 4,64910 सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में वर्ष 2016 में 1,50785 लोगों की मौत हुई थी और 2017 में यह आंकड़ा 1,47913 रहा।
देश में 2016 में लोगों की मौत के प्रमुख कारणों में सड़क हादसे आठवें पायदान पर थे और इनमें 15 से 49 आयु वर्ग के लोगों के अधिक शिकार हाेने से लिए देश को अार्थिक नुकसान भी होता है।
मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार देश की सड़कों पर पिछले एक वर्ष के दौरान प्रतिदिन औसतन करीब 1273 दुर्घटनाएं हुई और प्रतिदिन 405 लोगों की जानें गयी। इसका अभिप्राय यह है कि देश में प्रतिघंटा 53 दुर्घटनाएं हुई और 17 लोगों की मौत हुई।
मंत्रालय की 2017 की वार्षिक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि 2017 में सड़क हादसों में मारे गये कुल 148,913 लोगों में 49.9 प्रतिशत 18 से 35 आयु वर्ग के युवा शामिल थे और 6.5 प्रतिशत 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर एवं बच्चे शामिल थे।
इन हादसों में कुल मरने वालों में 127,787(86.4 प्रतिशत) पुरुष तथा 20,047(13.6 प्रतिशम)महिलायें शामिल थीं।
जिन राज्यों से सड़क हादसों में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई उनमें उत्तर प्रदेश (20,124) तमिलनाडु (16,157) महाराष्ट्र (12,264), और कर्नाटक (10,609)शामिल हैं।