होनोलूलू की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 3 लोगों की माैत
हवाई द्वीप की राजधानी होनोलुलु की एक 60 मंजिला इमारत के 26वें तल पर कल रात लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर हैं;
होनाेलुलु। हवाई द्वीप की राजधानी होनोलुलु की एक 60 मंजिला इमारत के 26वें तल पर कल रात लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर हैं अौर इस इमारत में कईं लाेगों के फंसे होने की आशंका है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि मार्को पोलो काेंडोमियम नामक इस बहुमंजिली इमारत में 26 वें तल पर स्थानीय समयानुसार रात दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी और इसके बाद 60 दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। बाद में यह आग उपर की मंजिलों तक फैलती चली गई जिसे बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि धुंए की वजह से दम घुटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है अौर अनेेक लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका है। रेड क्रास समिति के अनुसार इमारत से निकाले गए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।