गंगा नदी में नौका पलटने से 3 लोगों के डूबने की आशंका

बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के राजनंदीपुर गांव के निकट आज गंगा नदी में एक नौका पलट जाने से तीन लोगों के डूब मरने की आशंका है।

Update: 2018-01-01 15:27 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के राजनंदीपुर गांव के निकट आज गंगा नदी में एक नौका पलट जाने से तीन लोगों के डूब मरने की आशंका है।

भागलपुर के जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने यहां बताया कि राजनंदीपुर गांव के नौ युवक एक छोटी नौका पर सवार होकर गंगा नदी के उस पार दियारा में पिकनिक मनाने जा रहे थे तभी बीच रास्ते में नौका पलट गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोग तैरकर बाहर निकल गये जबकि तीन लोगों का अबतक पता नहीं चल सका है।

तितरमारे ने बताया कि लापता लोगों में राजेश कुमार (17) ,आशीष कुमार (13)और सोहिब कुमार (11) शामिल हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News