लातूर में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामलों की पुष्टि

महाराष्ट्र में लातूर जिले के उदगीर इलाके में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन नये मामलों की पुष्टि होने से सोमवार को यहां तनाव बढ़ गया

Update: 2020-04-27 22:19 GMT

लातूर। महाराष्ट्र में लातूर जिले के उदगीर इलाके में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन नये मामलों की पुष्टि होने से सोमवार को यहां तनाव बढ़ गया।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिन तीन लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है वे 70 वर्षीय मृतक महिला के संपर्क में थे। कोरोना पॉजिटिव इस महिला का निधन उदगीर के उप जिला अस्पताल में रविवार को हुआ था।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 26 स्वास्थ्य कर्मचारियों के नमूने एकत्र किए थे जिनमें से तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि आज अपराह्न करीब तीन बजे हुयी।

लातूर जिले में कोरोना पॉजिटिव के 12 मामले अब तक सामने आ चुके हैं जिसमें से आठ लोग ठीक हो गये हैं और एक की मृत्यु हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News