Raebareli News: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।;

Update: 2022-11-28 15:23 GMT

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो फतेहपुर और एक सुल्तानपुर का रहने वाला था। एक घायल भी फतेहपुर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक सुल्तानपुर की तरफ से आ रहा था जबकि दूसरा रायबरेली की तरफ से आ रहा था। रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर रेयान पब्लिक स्कूल के सामने दोनों ट्रकों में भिड़ंत हो गई। इसमें फतेहपुर जिले के शेरमई गांव निवासी पिंटू (22) और बनपुरवा गांव निवासी विनोद (20) और सुल्तानपुर के रहने वाले रमेश (35) की मौत हो गई, जबकि फतेहपुर के बनपुरवा गांव के रहने वाले विजय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News