ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल

राजस्थान के टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र में आज तड़के दो ट्रकों में टक्कर के बाद एक ट्रक के पलटने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो बच्चे घायल हो गये;

Update: 2017-09-26 11:53 GMT

जयपुर।  राजस्थान के टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र में आज तड़के दो ट्रकों में टक्कर के बाद एक ट्रक के पलटने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो बच्चे घायल हो गये। 

हादसे में मृत और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य है। हादसे में घायल हुये दोनो मासूम बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस के अनुसार तड़के लगभग साढ़े पांच बजे थाना क्षेत्र के बरोनी गांव के समीप एक मिनी ट्रक में सवार होकर अभय प्रताप टोंक की ओर आ रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार मीनू देवी, अजंली देवी और अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में कार्तिक (03) तथा गोपाल (01) घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

थानाधिकारी देवराम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है जिनके आने पर उनका पोस्टमार्टम किया जायगा। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News