केरल सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 2 घायल
केरल के कोट्टायम जिले में लॉरी, कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-26 00:05 GMT
कोट्टायम। केरल के कोट्टायम जिले में लॉरी, कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोट्टायम जिले के कांजीरापल्ली तालुक के मुंडक्कयम में दुर्घटना उस समय हुयी जब लॉरी ने कार को ओवरटेक करने के प्रयास में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
मृतकों की पहचान मोटरसाइकिल सवार शाजी (49), अरुण (23) और कार सवार श्रीधरन पिल्लई (62) के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल राधिका (23) और उनके पति सुधेश (27) को मुंडक्कम के मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है।