राजस्थान में 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे करीब पांच किलो गांजा बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-05 01:28 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे करीब पांच किलो गांजा बरामद किया है।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने आज बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ सख्ती के तहत जिला स्पेशल टीम की सूचना पर थाना पुलिस ने अजमेर में श्रीनगर रोड से पालबीचला की ओर जाने वाले जैन मंदिर वाली गली में तीन आरोपियों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चार किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। साथ ही बेचे गए गांजे की राशि 42 हजार 800 रुपये एवं दो एक्टिवा स्कूटर भी जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मुकेश सांसी, अरविंद उर्फ करण सांसी, पुनीत शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।