ओडिशा में सड़क हादसे में 3 की मौत, कई घायल
ओडिशा के नवरंगपुर जिले में घाट रोड पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये जिनमें पांच की हालत गंभीर है;
भुवनेश्वर। ओडिशा के नवरंगपुर जिले में घाट रोड पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये जिनमें पांच की हालत गंभीर है।
पुलिस ने कहा कि श्री अरबिंदो इंटीग्रल एजूकेशन सेंटर से संबद्ध दुर्घटनाग्रस्त बस जब चंदाहांडी जा रही थी तभी एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने घाट रोड पर गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।
रायघर, नबरंगपुर, उमरकोटे और झारिगांव से आये अरबिंदो इंटीग्रल एजुकेशन सेंटर के छात्र, शिक्षक और कर्मचारी बस में यात्रा कर रहे थे और दुर्घटना से पूर्व जिला स्तर के संगोष्ठी में भाग लेने जा रहे थे। घायल लोगों को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को झारिगांव सीएचसी और नबरंगपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।