सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 की मौत

बुधवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास देवी दर्शन के लिए चंडी मंदिर घुंचापाली (बागबाहरा) जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई;

Update: 2017-09-28 15:09 GMT

महासमुंद। बुधवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास देवी दर्शन के लिए चंडी मंदिर घुंचापाली (बागबाहरा) जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटे के अलावा भतीजा शामिल है। तीनों मृतक एक ही बाइक में सवार थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अछोली (तुमगांव) निवासी जैंद्रीबाई तोरण साहू 45 वर्ष उनका बेटा मनोज तोरण साहू 22 वर्ष और भतीजा तुषार महेश्वर साहू 17 वर्ष मोटरसाइकिल से महासमुंद से बागबाहरा की ओर घुंचापाली चंडी मंदिर जा रहे थे। नेशनल हाईवे-353 पर ग्राम एमके बाहरा के पास बुधवार 27 सितंबर की दोपहर करीब ढाई बजे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खल्लारी पुलिस ने तीनों को अपनी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल महासमुंद पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

Full View

Full View

Tags:    

Similar News