27 दिन काम करने के बाद मिला 3 दिन का वेतन

नगर निगम में प्लेसमेंट के तहत काम करने वाले सफाई कर्मचारी का 30 दिन काम करने के बाद महज 3 दिन का वेतन उसके अकाउंट में जमा हुआ;

Update: 2018-05-30 11:52 GMT

कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़। नगर निगम में प्लेसमेंट के तहत काम करने वाले सफाई कर्मचारी का 30 दिन काम करने के बाद महज 3 दिन का वेतन उसके अकाउंट में जमा हुआ। मामले की शिकायत अधिकारी को करने पर निष्ठा एप मे हाजरी नहीं होने से वेतन काटे जाने की बात कही गई। ऐसे में इस मामले में सोमवार को कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर बकाया रकम जमा कराने की मांग की है।

30 दिन तक कड़ी मेहनत करने के बाद भी एक सफाई कर्मचारी को उसको पूरा वेतन मिलने के बजाए 3 दिन का वेतन दिया गया और 27 दिन उसको अपसेन्ट किया गया। मामला यह है कि सफाई विभाग में प्लेसमेंट कर्मचारी के तहत काम करने वाला जोगेंद्र महानन्द वार्ड क्रमांक 12 में 30 दिन सफाई का काम अप्रैल माह में किया गया। जब उसका भुगतान मई माह मे उसके खाते महज 3 दिन का किया गया और 27 दिन उसको अपसेन्ट बतया गया।

जबकि कर्मचारी 30 दिन तक पूरा काम किया है। मामले मे अधिकारी को बोलने पर निष्ठा एप मे हाजरी नहीं होने से रकम काटे जाने की बात कही गई। रकम जमा नहीं होने पर पीड़ित ने कांग्रेस पार्षद को मामले की जानकारी देकर बकाया वेतन दिलाने की मांग की। तब इस मामले मे सोमवार को कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त को ज्ञापन देकर वेतन जमा कराने की मांग किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद संजय देवांगन, दीपक एक्का ,चंद्रशेखर पटेल, राजू टोप्पो, रथु, संजय सहित अन्य लोग शामिल थे। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विनोद पाण्डेय का कहना था कि  मामले में निष्ठा एप के अधिकारी से चर्चा की जाएगी कि किस कारण से उनका अपसेन्ट लगा है। जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Tags:    

Similar News