1 ही परिवार के 3 बच्चों की डूबकर मौत
बिहार में जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में आज एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-18 12:21 GMT
जहानाबाद। बिहार में जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में आज एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रसलपुर गांव के एक ही परिवार के चार बच्चे एक आहर में स्नान करने गये थे।
इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण चारों बच्चे डूब गये। इस दुर्घटना में अंकित कुमार, सूरज कुमार और ज्योति कुमारी की डूबने से मौत हो गयी वहीं एक बच्चे को गंभीर हालत में जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि सभी बच्चों का शव आहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा दिया गया है।