सड़क हादसे में 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत
छत्तीसगढ के कोरबा जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र में सडक हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ;
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल रात लता राठौर (30) अपने भाई के घर कुसमुंडा से भाई दूज मनाकर पति रौशन राठौर (32), पुत्र अरुण राठौर (5) और राघवी राठौर (1) के साथ कार से अपने घर रजगामार जा रही थी। इसी दौरान उनकी कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकराकर गई और कार में सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के समय मौके पहुंचे तीन युवकों ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
इसी बीच रौशन राठौर और अरूण की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि लता राठौर और राघवी राठौर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान राघवी की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।