झोपड़ी पर हाईटेंशन तार गिरने से 2 बच्चों समेत 3 की मौत

बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन लोगों की झुलस कर मौत हो गयी।;

Update: 2017-12-30 11:35 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन लोगों की झुलस कर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के अनवरपुर निवासी सुदमिया देवी (62) अपने पोते मनीष कुमार (10) और पोती चांदनी कुमारी (08) के साथ कल रात झोपड़ी में सो रही थी। इसी दौरान झोपड़ी के ऊपर गुजर रहा हाईटेंशन तार अचानक टूट कर गिर पड़ा जिससे वहां आग लग गयी।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले सभी की नींद खुलती फूस की बनी झोपड़ी में आग हर तरफ फैल गयी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन तबतक सभी झुलस कर मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है ।

 

Tags:    

Similar News