30 लाख रुपये की शराब के साथ 3 गिरफ्तार

 बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक ट्रक से करीब 30 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-10-25 00:55 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक ट्रक से करीब 30 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप लेकर कुछ तस्कर ट्रक से आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जयप्रभा सेतु पर वाहन तलाशी अभियान चलाया।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक की जांच के दौरान मधुमक्खी पालने वाले बक्से के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी। इस क्रम में एक कार से भी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। जप्त शराब हरियाणा की बनी हुई है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News