युवक के अपहरण फिरौती मांगने के मामले में 3 गिरफ्तार
राजस्थान के कोटा में युवक का अपहरण कर जंगल में ले जाने और उसके साथ मारपीट कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है;
कोटा। राजस्थान के कोटा में युवक का अपहरण कर जंगल में ले जाने और उसके साथ मारपीट कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ बदमाशों ने रविवार को उद्योग नगर थाना क्षेत्र के एक युवक आसाराम गुर्जर का अपहरण कर लिया था और उसे शहर के बाहर स्थित दाढ़ देवी के जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि बाद में अपहरणकर्ताओं ने इस युवक को छोड़ दिया जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने इस मामले में आज तीन आरोपियों रमेश, पंकज और विकास गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में आरोपियों ने अपहरण और मारपीट करने के बाद उसकी जंगल में ले जाकर वीडियो भी बनाकर वायरल किया था। अपहरणकर्ताओं ने उसे कल रात सोते समय पांच दिन में पांच लाख रुपए देने और पुलिस के पास नहीं जाने की हिदायत दी थी।