चोरी के 3 आरोपी इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित पकड़े

शहर में लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस ने जिले के युवा पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल से मिले;

Update: 2018-10-26 16:54 GMT

भाटापारा। शहर में लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस ने जिले के युवा पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल से मिले विशेष् निर्देश के तीन मामलो के नाबालिगो को पकड़कर उनके पास से लाखो रूपये के इलेक्ट्रानिक सामानए बर्तन सोने चांदी के जेवरातों को जब्त कर उनके खिलाफ आगे की क़ानूनी कार्यवाही कर रही है।

   शहर थाने में प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी थानेदार आर के साहू ने दी। टी आई साहू ने उपरोक्त सम्बन्ध में बताया की नगर के हिस्सों में बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने के जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर में मुखबिरी लगाई गई। 

मुखबिर से सूचना मिलने पर की एक नाबालिक चुराए हुए टीवी को बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहा हैए उक्त नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने एक अन्य नाबालिक के साथ  अन पी डब्लू वीडियो गेम्स से 2 नग बड़ी एल ई डी चोरी करना और आपस में बाट लेना बताया। टी आई साहू ने बताया की दूसरे नाबालिक से पूछताछ किये तो उसने एक और अन्य नाबालिक के साथ अन्य स्थान पर चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने शहर थाना में दर्ज धारा 457ए380 के विभिन्न अपराधो में उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके निशानदेही पर होम थियेटर, म्यूजिक सिस्टम. 4 नग मोबाईल, मॉनिटर, सोने चाँदी के सामान, पीतल का बर्तन आदि जब्त किया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी आर के साहू, एस आई रोशन सिंग राजपूत, ए एस आई उमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक युगल वर्मा, आरक्षक भरत पठारी, राकेश कश्यप, रामनारायण वर्मा, लोरिक शांडिल्य का योगदान रहा।
फोटो दृ बीपीटी 04

Tags:    

Similar News