केरल में कोरोना के 2885 नये मामले, 15 लोगों की मौत

केरल में शनिवार को 2885 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 15 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी;

Update: 2020-09-13 01:46 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को 2885 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 15 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने आज शाम को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 2,03,200 मरीज निगरानी में हैं जिनमें 1,81,123 लोग घरों अथवा संस्थानों में क्वारंटीन में हैं जबकि 22,177 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। पंद्रह और लोगों की मौत के साथ यहां अब तक 425 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसी अवधि में 1944 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

इसके अलावा राज्य में 19 नये स्थानों को कोविड हॉटस्पाट घोषित किया गया है जबकि 10 स्थानों को हॉटस्पाट की सूची से बाहर किया गया है। अभी कुल 603 स्थान हॉटस्पाट की श्रेणी में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News