28 करोड़ की मूंगफली के गोदाम में लगी आग
गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल के गोदाम में लगी आग, जिसमें लगभग 28 करोड़ रूपये मूल्य की करीब दो लाख बोरी मूंगफली जल गयी;
राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल के गोदाम में लगी आग, जिसमें लगभग 28 करोड़ रूपये मूल्य की करीब दो लाख बोरी मूंगफली जल गयी, असल में वेल्डिंग के दौरान उड़ी चिंगारी से लगी थी और इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा है।
मामले की जांच कर रही सीआईडी क्राइम के डीआईजी दीपंकर त्रिवेदी ने आज पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी की शाम लगी आग, गाेंडल के उमवाड़ा रोड स्थित रामराज्य गोदाम के गेट की वेल्डिंग के दौरान लगी थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गोदाम के मालिक, संचालक और वेल्डर और उसके तीन साथियों समेत छह लोगों को पकड़ा गया है।
इस मामले में षडयंत्र जैसी कोई बात नहीं है। यह पूरी तरह लापरवाही की बात है।
इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 201, 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्ञातव्य है कि आठ दिनों पहले लगी आग अब भी जारी है।