नासिक जिले में कोरोना वायरस के 279621 मरीज हुए स्वस्थ

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच नासिक जिले में अब तक 279621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 3497 मरीजों की मौत हुई है

Update: 2021-05-02 01:20 GMT

नासिक। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच नासिक जिले में अब तक 279621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 3497 मरीजों की मौत हुई है।

जिला जनरल अस्पताल के सूत्रों के अनुसार वर्तमान में जिले में कुल 40816 मरीज इलाज करा रहे हैं।

अब तक जिले में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 86.32 प्रतिशत है, जिसमें ग्रामीण नाशिक में 84़ 41 प्रतिशत, नासिक शहर में 87़ 54 प्रतिशत, मालेगांव में 82.81 प्रतिशत और जिलों के बाहर 92.21 प्रतिशत है। अब तक कुल 3,497 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें ग्रामीण नासिक से 1611, नासिक नगर निगम से 1,543, मालेगांव से 245 और जिले के बाहर से 98 हैं।

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 323934 तक पहुंच गयी जिसमें से 279621 ठीक हो चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News