मोदी को मिले 2772 उपहारों की होगी नीलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राप्त कुल 2,772 उपहारों की 14 सितंबर से नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में किया जाएगा;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राप्त कुल 2,772 उपहारों की 14 सितंबर से नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में किया जाएगा। संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को बताया कि मोदी द्वारा बीते छह माह में प्राप्त इन उपहारों को पारदर्शिता के लिए समर्पित पोर्टल 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएमएमईएमईएनटीओएस डॉट जीओवी डॉट इन' में ई-नीलामी के लिए रखा जाएगा।
नीलामी 14 सितंबर को शुरू होगी और तीन अक्टूबर तक चलेगी। कुछ उपहार की कीमत केवल 200 रुपये और सबसे कीमती उपहार की कीमत 2.5 लाख रुपये है।
भगवान हनुमान की मूर्ति से लेकर भगवान गणेश तक की मूर्ति और 576 शॉलों की निलामी की जाएगी। इसके अलावा 964 अंगवस्त्रम, 88 पगड़ी, जो उन्हें विभिन्न समारोह में मिले थे, लोग अब इसे भी खरीद सकेंगे। नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलेरी ऑफ माडर्न आर्ट ने इन उपहारों की प्रदर्शनी लगाई है।