मनरेगा योजना के तहत 27 हजार 968 श्रमिकों को दिया गया रोजगार
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मनरेगा योजना के तहत 27 हजार 968 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है;
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मनरेगा योजना के तहत 27 हजार 968 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी ने बताया कि जिले में मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। इन कार्यो में लगातार श्रमिकोंं की संख्या मे बढोत्तरी दर्ज की जा रही है। जिले में आज दो हजार 917 कार्यों के माध्यम से 27 हजार 968 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत सीधी में 1364 कार्यो के माध्यमों से 8764 श्रमिकों को कार्य दिया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत सिहावल में 551 कार्यों के माध्यम से 5869 श्रमिकों को, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 456 कार्यों के माध्यम से 5117 श्रमिकों को, जनपद पंचायत मझौली में 324 कार्यों के माध्यम से 4671 श्रमिकों को तथा जनपद पंचायत कुसमी में 222 कार्यों के माध्यम से 3647 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों को प्राथमिकता दी गयी है। इसके साथ ही मेड़ बंधान, खेत तालाब, एप्रोच रोड, सीसी रोड, प्रधानमंत्री आवास के कार्यों को भी प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में इस योजना के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों से साेशल डिसटेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। सभी कार्यस्थलों पर हाथ स्वच्छ रखने के लिए साबुन एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था की गयी है।