औरंगाबाद में कोरोना के 267 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8216 हुई

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को 267 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8216 हो गई है

Update: 2020-07-12 01:23 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को 267 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8216 हो गई है।

इससे पहले शनिवार सुबह 159 मामलों सामने आये थे और फिर दोपहर में 35 मामले दर्ज किए गए। जिला प्रशासन के सूत्रों ने शनिवार की रात कहा कि कुल 73 मामले शाम को सामने आये है। इनमें एंटीजन टेस्ट के जरिए 59 परीक्षण भी शामिल है।

बीमारी से ठीक होने के बाद इसी अवधि के दौरान 371मरीजों को छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 4834 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके है।

इस समय जिले के विभिन्न अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में 3032 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस बीच जिले में जनता कर्फ्यू आज दूसरे दिन भी जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News