इटली से आए 263 व्यक्ति क्वारंटाइन केंद्र में रखे गए
इटली की राजधानी रोम से आज सुबह यहां लाये गये 263 भारतीयों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला क्वारंटाइन केंद्र में लाया गया जिनमें 56 महिलाएं और एक बालक शामिल हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-23 00:41 GMT
नई दिल्ली। इटली की राजधानी रोम से आज सुबह यहां लाये गये 263 भारतीयों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला क्वारंटाइन केंद्र में लाया गया जिनमें 56 महिलाएं और एक बालक शामिल हैं।
आईटीबीपी के अनुसार इस दल को अगले 14 दिनों तक इस केंद्र में रखा जायेगा और टेस्ट
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें इनके घर भेजा जायेगा।
अब तक आईटीबीपी के इस केंद्र में कुल 1023 लोगों को लाया जा चुका है।