फिलीपींस में काई-ताक तूफान से 26 की मौत
फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 लोग लापता हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-18 12:23 GMT
मनीला। फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 लोग लापता हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के अधिकारी के हवाले से बताया कि तूफान काई-ताक से चार प्रांतों में हुए 17 भूस्खलनों की वजह से अधिकतर लोगों की मौत हो गई।
बोराके द्वीप रिसॉर्ट में 1,200 पर्यटक फंसे हुए हैं। उष्णकटिबंधीय तूफान के परिणामस्वरूप कई उड़ानें और नौका सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
LOOK: Situation in Matnog Pier in Samar after Tropical Depression #UrdujaPH dumped heavy rains in Eastern Visayas. (Photos by Gil Gacuma) pic.twitter.com/c9dup65AtC