बिहार में फिर मिले 2,525 नए कोरोना मरीज, कुल संख्या 1.06 लाख के पार

बिहार में सोमवार को कोरोना के 2,525 नए मरीज मिले। इसके साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,618 हो गई

Update: 2020-08-18 02:16 GMT

पटना। बिहार में सोमवार को कोरोना के 2,525 नए मरीज मिले। इसके साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,618 हो गई। राज्य में अब तक 76,706 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को 2,525 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,06,618 तक पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,07,727 नमूनों की जांच हुई। इस तरह राज्य में अब तक कुल 17,87,189 नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 542 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 4,140 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 76,706 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 71़ 94 प्रतिशत है।

पटना जिले में सोमवार को 303 मामले सामने आए, जिससे पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 16,925 तक पहुंच गई। अब तक बेगूसराय में 4,140, भागलपुर में 4,229 तथा मुजफ्फरपुर में 4,387 संक्रमित पाए गए हैं।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 29,369 सक्रिय मरीज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News