वाराणसी में 25 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहनियां क्षेत्र में पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद;

Update: 2019-08-19 19:34 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहनियां क्षेत्र में पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर लठिया चौराहे पर एक ट्रक से 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से मुर्तजा अन्सारी और गोविन्द साह को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में तीसरे आरोपी राजेश कुमार की पुलिस तलाश कर रही है। मुर्तजा अंसारी बिहार के सिवान का निवासी है जबकि गोविंद और राजेश देवरिया एवं गोरखपुर के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब की यह खेप वे हरियाणा से लेकर आ रहे थे और उसे बिहार पहुंचाना था।

उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक के नंबर प्लेट बदल कर शराब की तस्करी कर रहे थे। उनके पास से एक फर्जी नंबर प्लेट भी मिली। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News