राजस्थान तूफान में 25 लोगों की मौत, राहत की घोषणा

राजस्थान में मंगलवार की शाम आई तेजी आंधी में करीब 25 लोगों की जानें जा चुकी हैं। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी;

Update: 2019-04-17 22:46 GMT

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार की शाम आई तेजी आंधी में करीब 25 लोगों की जानें जा चुकी हैं। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी।

आपदा प्रबंधन सचिव आशुतोष ए. टी. पेडनेकर ने बताया कि झालावाड़ में चार, उदयपुर में पांच, जयपुर में चार और बूंदी, जालोर व राजसमंद में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, बारन, भिलवाड़ा, अलवर, हनुमानगढ़, पाली और प्रतापगढ़ में एक-एक लोगों की जानें गई हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चले तूफान का प्रभाव इतना तेज था कि प्रदेश के कई हिस्सों में घरों की छतें उड़ गई और बिजली के खंभे उखड़ गए। 

जयपुर में 12 दर्जन से अधिक जगहों पर पेड़ उखड़ गए। 

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। 

गहलोत ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का मूल्यांकन करने और समय से उनको राहत प्रदान करने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया गया है। 
Full View

Tags:    

Similar News