विवाह बंधन में बंधे 25 जोड़े
शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी के साईधाम प्रांगण में रविवार को 41वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-03 12:00 GMT
फरीदाबाद। शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी के साईधाम प्रांगण में रविवार को 41वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में 25 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल मुख्य अतिथि रहीं।
सोनल गोयल ने कहा कि साईधाम जैसे गैरसरकारी संस्थान की ओर से चल रही गतिविधियां और कार्यक्रम अपने आप में मिसाल हैं।
सोनल गायेल ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के सफल छात्रों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।